इंटरनेट से अनजान फोटो से जानकारी कैसे निकालते है? How to Find information from unknown photo from internet? Kisi bhi anjaan Photo se jaankari kaise nikaale

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है। ओंकार और मेरी OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आज मैं आपके लिए एक जबरदस्त Article लेकर आया हूं | दोस्तों इस आर्टिकल में आज मैं आपको बताऊंगा कि , किसी भी अनजान फोटो या स्क्रीनशॉट से जानकारी कैसे निकालें? यानी अगर आपके फोन में कोई ऐसा फोटो है जिसकी आपको इंटरनेट से जानकारी निकालनी है | जैसे की Viral Photo या कोई Social Sites से ली हुई फोटो हो या Download की हुई Photo हो | आप इस Article से उस फोटो या स्क्रीनशॉट की सारी जानकारी पा सकते हो |



How to Find information from unknown photo from internet? Kisi bhi anjaan Photo se jaankari kaise nikaale
How to Find Imformatin Photo

  इंटरनेट से अनजान फोटो से जानकारी क्यों लेनी पड़ती है?
◆◆ इंटरनेट से अनजान फोटो से जानकारी कैसे निकालते है?

Popular Or Famous Contents .

> गूगल सर्च कंसोल की वेबसाइट को होस्टिंग से कैसे वेरीफाई करें ?


>> पब्जी गेम बैन होना सही था या गलत


>>> Pubg Game किस देश की गेम है ?


>>>> यूट्यूब चैनल के साथ फोन नंबर किस तरह ऐड करें ?


>>>>> टाइटैनिक डूबने के बाद उसे देखने के लिए टूर क्यों हो रही है ?


1 ] इंटरनेट से अनजान फोटो से जानकारी क्यों लेनी पड़ती है?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की कोई Viral Photo , Edit फोटो सोशल मीडिया से आपके पास  आ जाता है | तो अगर आपको उस Photo की  जानकारी अपने रिसर्च या अन्य काम के लिए चाहिए हो  या  फिर कोई  Rare Pic हो जो काफी पुराणी यानि ओल्ड हो तो आपको उस फोटो की रिसर्च करनी होती है , तो उस फोटो की जानकारी निकालनी तो आर्टिकल  पुरा Read करे | जब किसी फोटो का नाम कुछ भी होता है तो आपको  पता नहीं चलता की फोटो किस Websites पर थी | या उसमे जो है वो कौन है | तो आर्टिकल पूरा पढ़ ले तभी आप जान सकते हो कि फोटो से जानकारी कैसे निकालें | ये Trick मे आपको step by Step बताऊंगा तो चले सिधे Trick को ओर |


2 ] इंटरनेट से अनजान फोटो से जानकारी कैसे निकालते है?

# 1 ] सबसे पहले अपने Phone में Crome browser ओपन करें | और अगर आप यह काम Mobile डिवाइस से कर रहे हो तो वो Tab डेस्कटॉप मोड में कन्वर्ट करें |

# 2 ] Crome Browser ओपन करने के बाद Crome Browser  मे google.com सर्च करें | 


# 3 ] उसके बाद इमेज पर Click करे |

# 4 ]  उस Tab को Desktop Mode मे ले जाए | तो आपके सामने कुछ इस तरह का page आयेगा | कंप्यूटर पर यह काम करते वक़्त आपको कोई भी टैब डेस्कटॉप मोड पे चलाने की कोई जरूरत नहीं होती है| क्यूको कंप्यूटर पर सभी टैब पहले से डेस्कटॉप मोड पे ही होते है |





# 5 ] अब Search box ओपन करे | और उस Search Box के Site मे Camera दिखेगा का आइकन उसपर Click करे |

# 6 ] अगर कोई Image / Photo इंटरनेट पर हे तो उसका Url टाइपिंग करे या फिर एंटर करे|

7 ] अगर कोई Photo गॅलरी से लेकर Search करनी हो तो Upload An Gallery पे  Click करे |


8 ] अब उसके बाद Choose File पे Click करके Gallery से Photo सेलेक्ट कर ले | यहाँ पर आप अपने मोबाइल वर्जन के अनुसार गैलरी , फाइल मैनेजर और गूगल फोटो जैसे एक्स्ट्रा फीचर भी पा सकते हो|

9 ] आपने जो भी फोटो सेलेक्ट कर के Upload की है वह अपलोड होने के बाद वह फोटो जिस वेबसाइट पर मौजूद होगा वो सारी साईट्स आपको Show हो जाएगी |



तो दोस्तों यही वो सारा प्रोसेस था, जिससे आप किसी भी अनजान फोटो की जानकारी इंटरनेट से निकल सकते हो | इसके आलावा भी कई अन्य ट्रिक इंटरनेट पर मौजूद है उस ट्रिक्स के बारे में भी हम आने वाले समय में आर्टिक्ल द्वारा सभी जानकरी लेंगे|


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " इंटरनेट से अनजान फोटो से जानकारी कैसे निकालते है? इंटरनेट से अनजान फोटो से जानकारी क्यों लेनी पड़ती है? How to Find information from unknown photo from internet? Kisi bhi anjaan Photo se jaankari kaise nikaale "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।



जहाँ "प्रयत्नों" की ऊंचाई अधिक होती है, वहाँ "किस्मत" को भी झुकना पड़ता है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ