ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? How to create a free blog on Blogger and WordPress?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज हम बात करेंगे कि free में अपनी webstite कैसे बनाते है | अगर आप किसी web Designer के पास जाओगे तो आपको पैसे देने पड़ेंगे | बहोत सारे web designer है जो वेबसाइट बनाने के लिए पैसा लेते है | मगर दोस्तो क्या आप जानते हो कि आप अपनी website खुद भी बना सकते हो और वो भी एकदम Free में | बस आपको थोड़ी बहोत Coding आना जरूरी है जिससे आप अपनी website को अपने हिसाब से डिज़ाइन कर सको | खुद की ही एक वेबसाइट बनाना है लोगो को शेयर करना साथ में अपनी नॉलेज लोगो के साथ साथ साझा करना कई लोगो का सपना होता है| तो आप भी कुछ ऐसा ही करके अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हो तो आप इस पोस्ट में दी गयी जानकारी के साथ कर सकते हो |

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? How to create a free blog on Blogger? How to create a free blog on WordPress? Benefits of making a free website? Free me Website Kaise banaaye ?

  ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?
◆◆ वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?
◆◆ Website बनाने के फायदे


BASIC NOTE :: दोस्तों वेबसाइट बनाए के लिए कई सारे रास्ते है जिसमे ब्लॉगर और वर्डप्रेस के साथ साथ अन्य कई सारे रास्ते आते है| पर इस पोस्ट पे हम सिर्फ उन रास्तों मई से 2 रस्ते का बेसिक नॉलेज लेंगे | दोस्तो Website बनाने के लिए Blogger , Wordpress, Wix और Tumber जैसे कई तरीके से आप website बना सकते हो | इनमे से किसी एक तरीकेसे आप Website बना सकते हो | मगर आपको Wordpress और Blogeer के कुछ feature के लिए पैसे देने पड़ते है | पर Blogger पे website बनाते वक्त सिर्फ Domain Name के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है |

तो दोस्तों आज हम Blogger से Website बनाने के बारे में बात करेंगे | में इस article में एकदम आसान तरीके से और वो भी स्टेप बाय स्टेप | सबसे पहले आपके पास एक एक Subject होना चाहिये तो आपको जिस चीज का Knowledge हो उस type का वेबसाइट बनाये | दोस्तो जिस subject पर website बनानी है वो सोच ले | क्योंकि अगर आपके पास किसी विषय की ज्यादा से ज्यादा जानकारी होगी तो ही आप काफी सारे पोस्ट या Article अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर सकोगे और आपको फायदा होगा | वैसे तो दोस्तों वेबसाइट बनाने पर आपका काम खत्म नहीं होता है आपको अपनी वेबसाइट को कई सारी चीजों से कस्टमाइज करना होता है, उन पॉइंट पर भी कई सारे पोस्ट उपलब्ध कर दिए है आप वह भी पढ़कर अपनी वेबसाइट बेहतर बनाए |

1 ] ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

यह सर्विस आपको Google द्वारा आपको दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free blog website बनाने के लिए काफ़ी Popular है। बहुत सारे बड़े Blogger ने अपने blogging Career की शरुवात इसी से की है| आप भी अपना ब्लॉग बनकर अपने blogging कैरियर की शरुवात कर सकते है।

1.1 ] सबसे पहले www.Blogger.com पर जाये

1.2 ]  Blog Create करने के लिए अपने Gmail account से sign up करें| अगर आपको गूगल अकाउंट बनाना है और फिर Sign IN करना है तो इस लिंक पर क्लिक करे |

1.3 ] अब आपको दो option नज़र आते है Google+ Profile और Blogger Profile किसी एक को select करे और Profile set करें।इसके बाद Create Blog पर क्लिक करें नीचे दिए गए Step को follow करें।


Title :: अपने blog का Title लिखे जैसे अगर आपके blog का address है| www.YourBlogAdress.com है तो यहाँ पर YourBlogAdress लिखें। YourBlogAdress की जग अपने वेबसाइट का नाम एंटर करे |

Address :: अपने blog का address लिखे यह वो address है जिसे लोग Google में सर्च करके आपके blog तक पहुँचते है जैसे www.OKTECHGALAXY.com अगर आपके द्वारा दिया गया Address available होगा तो आपको “This Blog address is available” मैसेज दिखाई देगा। वेबसाइट यूआरएल एड्रेस अवेलेबल न हो तो आपको अपने वेबसाइट का नाम बदलना पड़ेगा | जब तक सही Name नही देंते तबतक Change करे  , जब सही Name होगा तो Google आपको बताएगा कि This Blog Adress Is Available |

Theme:: आप अपने ब्लॉग की Theme किसी तरह की रखना चाहते है उसे भी select करें जिसे आप बाद में भी change कर सकते है। Theme यानी Website Design कैसा होगा |


Create Blog :: Create Blog पर क्लिक करते ही आपका blog बनकर तैयार हो चुका है। अब आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड तक जा सकते हो| फिर आप अपने blog पर Post लिख कर उसे पब्लिश कर सकते है और फिर उसे Google Adsense से जोड़कर पैसे कामना शरू कर सकते है।


2 वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

WordPress blog और website बनाने के लिए दो प्लेटफॉर्म देता है जिसें एक Paid है| जिसके लिए आपको Domain Name और WebHosting की ज़रुरत पड़ती है और दूसरा free है जिसे आप free blog बना सकते है तो चलिए जानते है wordpress पर free blog कैसे बनाते है।

2.1 ] सबसे पहले आपको www.Wordpress.com पर जाना है और उसमें Sign Up कर क्लिक करना है।



2.2 ] इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है जिसके 4 Step को आपको follow करना है अपने blog का नाम , categories और Goal select करने के बाद CONTINUE पर क्लिक करे जैसे नीचे दिखायाा गया है।


3. अब आपको अपने Blog का address एंटर करना है और Free blog address को select करना है |

free blog website kaise banaye hindi me

2.4 ] इसके बाद आपको free Plan को select करना है और Start with free पर क्लिक करना है|

free blog website kaise banaye hindi me

1 ] Popularity : दोस्तो अगर आप कोई वेबसाइट बनाते हो तो आपका दोस्तो में नाम होगा और आप Popular हो जाएंगे | आपकी दोस्तो में शान बढ़ेगी , साथ ही दोस्तो में इज्जत बढ़ेगी |

2 ] Own Website :  अगर आप कोई वेबसाइट बनाते हो तो आपके पास अपनी खुदकी वेबसाइट होगी और आप internet की दुनिया के साथ रहेंगे यानी आप इंटरनेट की दुनिया का हिस्सा हो जाओगे |

3 ] पैसा / Money : अगर आपको Online पैसा कमाना अच्छा लगता हैं या कमाना चाहते हो तो आप अपनी वेबसाइट बना कर Online पैसा कमा सकते हो | इसके लिए आपके पास कुछ Knowledge होना जरूरी हैं |


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? Free Website बनाने के फायदे? How to create a free blog on Blogger? How to create a free blog on WordPress? Benefits of making a free website? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जीवन में हम कितने सही या कितने गलत है, ये सिर्फ परमात्मा या हमारी अंतरात्मा ही जानते है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ