बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें ? How to send WhatsApp message without saving Whatsapp number? bina Whatsapp number sev kie Whaatsep messages kaise bhejen?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों , आप लोग व्हाट्सएप तो इस्तेमाल करते ही हो , वैसे तो आज व्हाट्सएप यूजर्स की बात करें तो 10 में 9 लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते ही है अगर गूगल playstore की बात करे तो उसपर 5 billion डाउनलोड्स है , ऐसे में आप समझ सकते हो कि व्हाट्सएप कितना popular app है । तो पिछले पोस्ट में हमने व्हाट्सएप की hidden Tricks के बारे में काफी विस्तार से जानकारी ली है । दोस्तों आपको व्हाट्सएप पर किसिके मैसेज भेजना हो तो आप क्या करते हो ? आप उस नंबर को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में सेव करते हो , फिर व्हाट्सएप ओपन करके कांटेक्ट लिस्ट रिफ्रेश करते हो , और वह नंबर जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हो वह मिल जाए तो उसे मैसेज भेज देते हो या कोई फाइल सेंड कर देते हो । पर अब आपको इस लंबा प्रोसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं है । में आज आपको ऐसा Trick बताने जा रहा हूं । जिसे फॉलो करके आप बिना फोन नंबर सेव किए भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हो । है ना काफी इंटरेस्टिंग बात ।


दोस्तों कई बार किसीको मैसेज भेजते वक्त नंबर सेव करके मैसेज भेजने में काफी वक्त लगता है और आपने नंबर सेव भी कर दिया तो कम या खराब नेटवर्क की वजह से व्हाट्सएप कांटेक्ट भी जल्दी से रिफ्रेश नहीं हो पाते है । तो दोस्तों मेरी बताई गई जानकारी से आप व्हाट्सएप पर मेसेज भेजने का काम काफी आसानी से और कम समय में कर सकते हो । [ बस जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हो उस तक व्हाट्सएप मैसेज पोहोचने के लिए और मैंने बताई हुई ट्रिक पूरी होने के लिए आपके उस Number पर whatsapp Account मौजूद होना जरूरी है ] तो दोस्तों चलिए सीधे अपने आजकि व्हाट्सएप ट्रिक की ओर । सबसे पहले आप यह जानलो की , इस पोस्ट द्वारा आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूजफुल जानने को मिलेगा ।
बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें ? How to send WhatsApp message without saving Whatsapp number? bina Whatsapp number sev kie Whaatsep messages kaise bhejen?
Send whatsapp messege without saving number

1 ] सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Chrome या अन्य कोई ब्राउज़र ओपन करे । या ब्राउज़र का यूआरएल बॉक्स ओपन करे । 

2 ]  अब सर्च बॉक्स में  https://api.whatsapp.com/send?phone= सर्च करे । या यहां दी गई लिंक पर क्लिक करके एक नई कंप्यूटर या मोबाइल टैब ओपन करे । उससे आप एक नई यूआरएल लिंक तक पोहोंच जाओगे । उस लिंक पर क्लिक करके लास्ट की 10 Star ( * ) हटा देने है और आप जिसे मैसेज भेजना चाहते हो उस व्यक्ति का नंबर टाइप करके उस यूआरएल लिंक कि लोड कर देने है ।

3 ] यानी अगर आपको किसी के भी व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड करना हो तो 91 के बाद के 1234567890 तक के नंबर यूआरएल लिंक से हटाने है और जिसे मैसेज भेजना है उसका फोन नंबर उन आंकड़ों की जगह टाइप करना है । और एंटर कर देना है । 



4 ] अगर आपको किसी अन्य कंट्री या देश के कांटेक्ट को व्हाट्सएप मैसेज सेंड करना है उस कांटेक्ट नंबर से पहले उस देश की कंट्री कोड नंबर ऐड कर देना है ( Country Code Ex : अगर आप पाकिस्तान के किसी व्यक्ति को messege send करना चाहते हो तो  https://api.whatsapp.com/send?phone=92308******** को सेलेक्ट कर सकते हो |


5 ] Indian whatsapp number पे Direct Messege करना चाहते हो तो (https://api.whatsapp.com/send?phone=9198817*****) दी गई लिंक से सेंड कर सकते हो ।

               
NOTE : : दोस्तों लिंक में दिए गए 10 STAR*********** की जगह आपको पूरा Number type करना है । कंप्यूटर या PC पर आपको शायद Whatsapp Web शुरू या कनेक्ट करना पड़ सकता है |

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें ? How to send WhatsApp message without saving Whatsapp number? Bina Whatsapp number sev kie Whaatsep messages kaise bhejen? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


आपको शुरू करने के लिए महान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी। OKTECHNOARTS.IN / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ