YouTube Channel के Unubscriber के नाम कैसे जाने ? YUnubscriber के नाम जानने की क्यों है ?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम तो आप जानते ही हो । दोस्तों मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है । अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है और आप अपने यूट्यूब चैनल के अनसब्सक्राइबर के नाम यानी आपको किसी ने अनसब्सक्राइब किया है और आप उसके नाम जानना चाहते हैं तो यह अब आसान है । दोस्तों OKTECHGALAXY.COM आपके लिए ऐसे ही एक वेबसाइट और ट्रिक लेकर आया है , जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को अनसब्सक्राइब नाम जान सकते हो । जिसने भी आपको अनसब्सक्राइब किया है उनके नाम आपके सामने 2 मिनिट में आ जाएंगे । अब आप सोच रहे होंगे कि जिन्होंने आपका यूट्यूब चैनल अनसब्सक्राइब किया है उनके नाम जानने का क्या फायदा है ।  वह तो यूट्यूब चैनल छोड़कर चले गए । दोस्तों मैं यहां पर आपको बता देता हूं कि ऐसे कई सारे कारण होते हैं । जिनकी वजह से आपको आपके यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब जानना जरूरी हो जाता है ।
दोस्तों अगर आप सोचते हो कि जिसे भी हमारे युटुब चैनल छोड़कर जाना है वह जाकर ही रहेगा बाद में उसका नाम जान कर क्या फायदा है । एक youtuber के लिए अपने सब्सक्राइबर ही सब कुछ होते है और अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कुछ भी कर सकता है । तो दोस्तों आप यहां पर वह सही सभी कारण और आइडिया / ट्रिक जानेंगे जिसकी मदद से आप काफी आसान तरीके से अपने यूट्यूब चैनल के अनसब्सक्राइबर नाम जान सकते हो ।
Youtube Cahnnel Unsubscriber Naam kaise jaane
Youtube Unsubscriber Naam

यूट्यूब अनसब्सक्राइबर के नाम जानने की जरूरत क्यों पड़ती है ?

◆◆ यूट्यूब चैनल के अनसब्सक्राइबर नाम कैसे जाने ?


1 ] अनसब्सक्राइबर के नाम जानने की जरूरत क्यों पड़ती है ?

दोस्तों ऐसे कई सारे कारण और रीजन होते हैं जिसकी वजह से हमें अपने चैनल के अनसब्सक्राइबर नाम जानना जरूरी होता है जैसे कि

Sub4Sub में धोखा मिलने पर

दोस्त sub4sub एक ऐसा तरीका होता है जिसकी मदद से यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर एक्सचेंज किए जाते हैं । यानी कि आप अगर किसिके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं तो उस चैनल का ऑनर भी हमारे चैनल को सब्सक्राइब करता है । पर बाद में उस सब्सक्राइबर को जब भी लगता है कि तुम्हे अनसब्सक्राइब करें तो वह आपके चैनल को अनसब्सक्राइब करता है और आपसे चीटिंग करता है । आपको लगता है कि इससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे  और आप भी sub4sub जैसे फालतू टेक्निक में अटके रहते हैं । आप को किसीने Sub 4 Sub में धोखा दिया है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल के अनसब्सक्राइब नाम को जानना पड़ सकता हैं ।

PAID SUBSCRIBE में धोखा मिलने पर

दोस्तों जिस तरह से Sub4Sub में सब्सक्राइबर एक्सचेंज होते हैं उसी तरह से Paid Subscribe में आपको पैसे देकर वॉच टाइम या सब्सक्राइब बढ़ाने का वादा किया जाता है और आप से पैसे लिए जाते हैं । अगर आप भी ऐसे किसी धोखे में आ गए हो और आपने पैसे देकर सब्सक्राइबर बढ़ाए है और बाद में आप सब्सक्राइबर कम हो गए तो आपको यह जाना पड़ सकता है कि आपको किसी ने अनसब्सक्राइब किया है ।

2 ] चैनल के अनसब्सक्राइब नाम कैसे जाने ?

दोस्तो यूट्यूब चैनल के अनसब्सक्राइब नाम जानना काफी आसान है । इसके लिए आपकी यूट्यूब वीडियो और चैनल का PIVACY PUBLIC होना जरूरी है । तभी आप अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर के नाम जान सकते हो ।
यूट्यूब चैनल की अनसब्सक्राइबर के नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में VIDOOLY.COM वेबसाइट सर्च करना है । यहां पर क्लिक करके आप VIDOOLY वेबसाइट पर डायरेक्ट ली जा सकते हो।
आप VIDOOLY वेबसाइट पर जाने के बाद GET STARTED का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है और अपने आप जो भी यूट्यूब चैनल है उस ईमेल आईडी और पासवर्ड से साइन अप साइन इन करना है ।

साइन इन / साइन अप करने के बाद आपको अपने अकाउंट के डैशबोर्ड में जाना है । वहां पर आपको लेफ्ट साइड में AUDIENCE का एक ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है । AUDIENCE के ऑप्शन में आपको UNSUBSCRIBE LIST या फिर SUBSCRIBE LOSE दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन मिल जाएगा । वहां पर क्लिक करके आप अपना यूट्यूब चैनल के अनसब्सक्राइब नाम जान सकते हो । बस आप अपने यूट्यूब चैनल की प्राइवेसी यानी सब्सक्राइब को PUBLIC शो करना ना भूलें ।

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " यूट्यूब अनसब्सक्राइबर के नाम जानने की जरूरत क्यों पड़ती है ? यूट्यूब अनसब्सक्राइबर नाम कैसे जाने ? यूट्यूब चैनल के अनसब्सक्राइबर नाम जानने के फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने को कोशिश मत करे । वक्त खुद आप सही होने का सबूत देगा OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ