How To Add Cusom Font in Picsart
Picsart मे Custom font कैसे add करे
दोस्तों आप पिक्स आर्ट एप्लीकेशन इस्तेमाल तो करते ही हो वैसे 10 में से 8 लोग पिक्स आर्ट का इस्तेमाल फोटो एडिटिंग के लिए करते ही है तो आपको बता दूं कि पिक्स आर्ट एक जबरदस्त फोटो एडिटिंग ऐप है जिसमें आपको dual layer , cutout, croping exposure, drow और भी कई सारे एडवांस फीचर फोटो एडिटिंग के लिए मिल जाते हैं जैसे की और भी कई सारे पर दोस्तों इसमें एक कमी है पिक्स आर्ट में जो पहले से फोंट है वही फोन भी यूजर इस्तेमाल करते हैं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप पिक्स आर्ट में एक्स्ट्रा पॉइंट जोड़ सकते हो या ऐड कर सकते हो
दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि पिक्स आर्ट में एक्स्ट्रा फोंट नहीं है कुछ 3D और कुछ सिंपल फोन पिक्स आर्ट में मौजूद है मगर उन्हें डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होते हैं यानी कि वह प्रीमियम फोंट है यानी कि जाहिर सी बात है कि उनके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं तो आज मैं आपको फ्री में पिक्स आर्ट में इस तरह से एक्स्ट्रा फोंट जोड़ सकते हो या ऐड कर सकते हो इसका एक सबसे बेहतर आइडिया दूंगा तो दोस्तों के लिए देखते हैं कि किस तरह से 18 में एक्स्ट्रा फोंट ऐड किए जाते हैं
◆ पिक्सआर्ट के लिए फॉन्ट डाउनलोड कैसे करे?
◆◆ फॉन्ट को कन्वर्ट या एक्सट्रेक्ट कैसे करे◆◆◆ Picsart में फॉन्ट ऐड करने के लिए क्या करें?
1 ] पिक्सआर्ट के लिए फॉन्ट डाउनलोड कैसे करे?
1 . दोस्तों सबसे पहले अपने फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र Dafont site open करे या पेज में जाए.
2 . Dafont के मैं पेज में आपको फॉन्ट की केटेगरी मिलेगी . जिसमे Fancy , Script , Gothic , Techno , Forign Look , Bitmap जैसी केटेगरी है.
3 . आपको जिस केटेगरी के फॉन्ट चाहिए. उसमे एंटर करे और फॉन्ट देखकर डाउनलोड करे. फॉन्ट जिस तरह की शो होगी डाउनलोड करने के बाद वह उसी तरह की नजर आएगी या इस्तेमाल करती वक़्त लुक देगी.
2 ] फॉन्ट को कन्वर्ट या एक्सट्रेक्ट कैसे करे
1 . दोस्तों फॉन्ट डाउनलोड करने के बाद डायरेक्ट पिक्सआर्ट में ऐड नहीं होते, उन्हें ज़िप फ़ाइल से TTF Format में कन्वर्ट करना पड़ता है.
2 . दोस्तों इन फाइल को कन्वर्ट या एक्सट्रेक्ट करने के लिए आपके फ़ोन में zip converter या ES file explorer app होना चाहिए.
3 . ES file Exolorer में एकदम आसानी से फाइल कन्वर्ट हो जाएगी, इसलिए फाइल एक्स्प्लोरर ओपन करे या यूज करें
4 . अब एक Empty folder बनाए और जो font आपने download की थी उसे ES फाइल मैनेजर में Zip viewer से ओपन करे.
5 . ओपन करने के बाद TTF फाइल को लॉन्ग प्रेस करे और एक्सट्रेक्ट पे क्लिक करे, उसके बाद हो एम्प्टी फोल्डर बनाया था उसमें सेव करे.
3 ] Picsart में फॉन्ट ऐड करने के लिए क्या करें?
1 . जिस फोल्डर में TTF फॉन्ट सेव की है उसको पिक्सआर्ट फोल्डर में जो फॉन्ट का फोल्डर होता है उसमे मूव करे. यहां पर आपको सिर्फ फॉन्ट ही मूव या कॉपी करनी है. फॉन्ट मूव करोगे तो आपको PicsArt फोल्डर में से Font का फोल्डर रेप्लस करना होगा.
2 . अब पिक्सआर्ट ओपन करे, पिक्सआर्ट के फॉन्ट सेक्शन में + पे क्लिक करे और फॉन्ट्स में देखे आपकी Extra Font ऐड हो गयी होगी. उन एक्स्ट्रा फॉन्ट को आप अपने काम में ले सकते हो.
3 . और भी कई तरह के फॉन्ट इसी तरह डाउनलोड करके उन्हें भी PicsArt में ऐड कर सकते हो और इस्तेमाल कर सकते हो
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " पिक्सआर्ट के लिए फॉन्ट डाउनलोड कैसे करे? फॉन्ट को कन्वर्ट या एक्सट्रेक्ट कैसे करे? Picsart में फॉन्ट ऐड करने के लिए क्या करें? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
मंजील चाहे जितनी भी ऊँची हो परंतु रास्ते हमेशा अपने पैरो के निचे ही होते है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation

0 टिप्पणियाँ