How To Save WhatsApp status In Gallery Without Any App

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है। ओंकार और मेरी OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह और सब का इस्तेमाल करते हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी क्योंकि कई सारे लोगों को फ्रेंड्स द्वारा अपलोड किए गए व्हाट्सएप स्टेटस सेव करने को हमेशा मन करता है पर सही एप्लीकेशन ना हो तो यह काम काफी मुश्किल लगता है पर दोस्तों व्हाट्सएप के स्टेटस डाउनलोड करने के लिए किसी भी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं होती है फिर भी कई सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर अपलोड हो चुके हैं और इस काम के लिए आईडिया या ट्रिक भी बहुत है.

तो आज के इस पोस्ट में हम बिना किसी एप्लीकेशन के इस तरह से व्हाट्सएप के स्टेटस डाउनलोड किए जा सकते हैं इसका एक प्रॉपर जानकारी लेंगे यह काफी आसान प्रोसेस है तो बिना किसी टाइम वेस्ट की है डायरेक्ट हम चलते हैं अपने प्रोसेस की ओर तो सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन कर लेना है और वहां पर यह देखना है कि कौन से स्टेटस आप को डाउनलोड कर लेने हैं यह सुनिश्चित करने के बाद नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करते जाना है.




1 ] Whtatsapp का Hidden status Folder क्या होता है?

दोस्तों आज हम बात करेंगे कि किस तरह से बिना किसी एप्लीकेशन के एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप स्टेटस गैलरी में सेव कैसे किया जाता है कई बार आपको अपने दोस्तों का व्हाट्सएप स्टेटस पसंद आता है पर वह अगर उसी वक्त ऑनलाइन ना हो तो वह आपको व्हाट्सएप स्टेटस सेंड नहीं कर पाता है परआप उस व्हाट्सएप स्टेटस को बिना फ्रेंड्स को बताएं या मांगे भी वह व्हाट्सएप स्टेटस अपने गैलरी में ले सकते हो यह किस तरह से होता है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जब भी आप कोई व्हाट्सएप स्टेटस देखते हो तो वह उसी वक्त अपनी फाइल मैनेजर में यानी कि फोन में स्टोर हो जाता है और वह 24 घंटे तक आपने फाइल मैनेजर में स्टोर ही रहता है

दोस्तों जिस तरह से हम जब भी व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करते हैं तो वह 24 घंटे तक आपके अकाउंट पर स्टोरी में रहता है उसी तरह ही फाइल मैनेजर में भी व्हाट्सएप स्टेटस 24 घंटे तक स्टोर होता है जब भी आप अपने फाइल मैनेजर में देखोगे तो आपको व्हाट्सएप का एक फोल्डर नजर आएगा उस फोल्डर में कई तरह के और भी फोल्डर होते हैं उसी में एक फोल्डर होता है जिसका नाम होता है Status. अगर यह फोल्डर आपके फाइल मैनेजर में ना मिले तो सबसे पहले फाइल मैनेजर के सेटिंग में एंटर हो जाए और शो हिडन फाइल को ऑन कर दें इससे वह फोल्डर दोबारा से व्हाट्सएप के फोल्डर में देखने को मिल जाएगा

दोस्तों व्हाट्सएप का स्टेटस फोल्डर हमेशा हिडेन फोल्डर की तरह काम करता है और इसी को आपको फोन करना है तब जाकर या फोल्डर आपको शो होगा यह एक हाइड फोल्डर होने की वजह से इसमें स्टोर हो चुकी फाइलें ही हमेशा फाइल मैनेजर से या फिर गैलरी से हाइड रहती है पर इस फोल्डर को अनहाइड करके आप उस फोल्डर में से व्हाट्सएप स्टेटस गैलरी में तो सेव नहीं कर पाओगे तो ऐसे फोल्डर में से फाइलें गैलरी में शो करने का क्या प्रोसेस है यह मैं अब आपको बता देता हूं


2 ] व्हाट्सएप स्टेटस गैलरी में सेव कैसे करे?

तो दोस्तों अगर आपको यह पता चल गया है कि व्हाट्सएप के स्टेटस गैलरी में सेव क्यों नहीं होते हैं क्योंकि वह हमेशा हिडेन फोल्डर में तो रहते हैं तो इसे गैलरी में सेव करने का सही तरीका क्या है तो दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना है कि फोल्डर से फाइलें हाइड क्यों होती है तो हिडन फोल्डर से फाइलें हमेशा ही हाइड ही रहती है यह इतना तो याद रखिए, इस हिडन फाइल में चाहे कोई भी फोटो या फिर जीआईएफ वीडियो या किसी भी तरह की फाइल को हिडन फोल्डर में हमेशा फाइलें हाइड ही रहेगी.

अगर आपको कोई व्हाट्सएप स्टेटस जो फ्रेंड द्वारा शेयर किया है वह पसंद आता है और आप चाहते हो कि वही व्हाट्सएप स्टेटस सेव करना है तो उसे व्हाट्सएप पर सबसे पहले पूरा जरूर देखें. पूरा देखने के बाद व्हाट्सएप बंद कर दें और अपना फाइल मैनेजर ओपन करें फाइल मैनेजर में यह फाइल मैनेजर हो तो सबसे बेहतर रहेगा.

अब अगर आपने यह फाइल मैनेजर को ओपन कर लिया है, तो उसमें यह सुनिश्चित करें कि आपकी हिडन फाइल शो हो रही है या नहीं अगर शो नहीं हो रही है तो सेटिंग में जाकर हिडन फाइल को ऑन कर दे जिससे आपकी छुपी हुई हिडन फाइल या फोल्डर दिखना शो हो जाएगा. अगर आप हिडन फाइल को शो नहीं कर पाओगे तो यह प्रोसेस पूरा नहीं होगा.

अब आपने हिडन फोल्डर को ऑन कर दिया है यानी कि आपके सभी फोल्डर अब आपके सामने फाइल मैनेजर में शो हो रहे हैं तो उसमें से व्हाट्सएप का फोल्डर सिलेक्ट करें या चुन ले उसके बाद उस फोल्डर में एंटर करेंइस फोल्डर में आपको कई सारे फोल्डर देखने को मिल जाएंगे जो कि अलग-अलग फाइलें स्टोर रखने का काम करते हैं उसमें से व्हाट्सएप का .Status फोल्डर सिलेक्ट करें.

.Status फोल्डर के पहले एक। दिया गया है यानी कि यह फोल्डर पूरी तरह हाइड फोल्डर है उस फोल्डर में एंटर करें और आपको जो भी फाइल या वीडियो अपनी गैलरी में सेव रखनी है या डाउनलोड करनी है उस फाइल को सिलेक्ट करें. यानी कि अब आपको उस फोल्डर को लोंग प्रेस कर लेना है और किसी दूसरे फोल्डर में मूव क्या कॉपी कर लेना है

अब मूव या कॉपी की हुई फाइल को किसी ऐसे दूसरे फोल्डर में टेस्ट कर दे जो कि हिडेन फोल्डर ना हो आप किसी भी फोल्डर में उस फाइल को पेस्ट कर सकते हो उसके बाद अपनी गैलरी में जाकर वह सेम फाइल तो हुई देख सकते हो तो यह कुछ आसान और सिंपल प्रोसेस था जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर किसी भी स्टेटस को आसानी से गैलरी में स्टोर या डाउनलोड कर सकते हो.


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " Whtatsapp का Hidden status Folder क्या होता है? व्हाट्सएप स्टेटस गैलरी में सेव कैसे करे? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।



लक्ष्य इस प्रकार का होना चाहियें की उसे पुरा करने के लिये नींद भी ना आये । OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Jessica Schweizer ने कहा…
The information you have posted is very useful. The sites you have referred was good. Thanks for sharing.. ver conversaciones whatsapp
sunnyismyworld ने कहा…
Helpful post. But if an app" can solve all the downloading matter, it would also be great.
OMkar Karande ने कहा…
Yes bro Offcourse , But this trick only for low storage device users