Google Search Console क्या होता है ? Google Search Console में ब्लॉग ऐड क्यों करें ? गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग Add कैसे करें ? What is Google Search Console ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM  पर फिर से एकबार आपका स्वागत है । दोस्तों आज के इस पोस्ट का टाइटल देखकर तो आपको पता चल गया होगा कि आज हम किस विषय पर बात कर रहे हैं । जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे गूगल वेबमास्टर टूल या फिर गूगल सर्च कंसोल क्या होता है और किस तरह से काम करता है ? अगर आप एक ब्लॉगर हो और अपने वेबसाइट पर ब्लॉग पब्लिश करते हो तो यह आर्टिकल आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए । इससे आपको बहुत सारा फायदा होगा दोस्तों में ब्लॉगिंग से रिलेटेड पोस्ट हमेशा ही लाता रहता हूं । जो मेरा ब्लॉगिंग से रिलेटेड एक्सपीरियंस है और ब्लॉग में क्या कुछ अपडेट और चेंजेस आते हैं उसके बारे में भी इंफॉर्मेशन वेबसाइट पर पब्लिश करता रहता हूं । इसलिए अगर आप ब्लॉगर हो तो हमारा BLOGGING HELP का एक पूरा लेबल भी पढ़ सकते हो । इससे आपको पूरी नॉलेज लेने में मदद मिलेगी अगर आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई नई जानकारी मिलती है या फिर आप ऐसी जानकारी रखते हो तो हमे कमेंट जरूर करें ।
Google Search Console क्या होता है ? Google Search Console में ब्लॉग ऐड क्यों करें ? गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग Add कैसे करें ?
Google Search Console

Google Search Console क्या होता है ?

◆◆ Google Search Console में ब्लॉग ऐड क्यों करें ?

◆◆◆ गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग Add कैसे करें ?



1 ] Google Search Console क्या होता है ?

दोस्तों गूगल सर्च कंसोल , गूगल द्वारा ब्लॉगर के लिए या फिर एक वेबसाइट यूजर के लिए दिया गया एक फ्री टूल है । जिसकी मदद से एक वेबसाइट ओनर या ऑथर अगर इसे इस्तेमाल करता है तो उसे कई सारे फायदे अपने ब्लॉग के लिए मिल जाते हैं । अगर आपका कोई वेबसाइट है जो कि गूगल पर सर्च नहीं हो पा रहा है या शो नहीं हो रहा है तो आपके वेबसाइट के सीईओ में कुछ ना कुछ प्रॉब्लम होती है । या फिर पेजेस , सीईओ सेटिंग में कुछ गड़बड़ होती है और ऐसे गड़बड़ी को पहचानने के लिए ही गूगल सर्च कंसोल इस्तेमाल होता है  ।

अगर आपका ब्लॉग है या वेबसाइट है तो अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना जरूरी है क्योंकि इससे आपका ब्लॉग गूगल में सर्च हो जाएगा । दरअसल गूगल सर्च कंसोल से हम अपनी वेबसाइट को गूगल पर सर्चेबल कर सकते हैं । इससे आपके ब्लॉग के ट्रैफिक बढ़ने में मदद होगी । इससे हम गूगल वेबमास्टर टूल भी कर सकते हैं । आपका ब्लॉग और वेबसाइट है पर आपको पैसे कमाने के लिए उस पर बहुत सारा ट्रैफिक आना जरूरी है , तभी आपको ब्लॉग पर ऐड मिल पाएंगे । ट्रैफिक आने के लिए आपका ब्लॉग गूगल पर सर्च होना जरूरी है । इसलिए सर्च कंसोल एक्टिवेट करना जरूरी है । इससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल पर शो हो सकता है ।

2 ] Google Search Console में ब्लॉग ऐड क्यों करें ?

दोस्तों अभी हमने देखा कि गूगल सर्च कंसोल क्या होता है , इसमें आपको थोड़ा बहुत नॉलेज आ चुका होगा कि वह सर्च कंसोल में ब्लॉग या वेबसाइट ऐड करना क्यों जरूरी है । पर अगर फिर भी आप यह नहीं जानते हो तो मैं आपको यह भी काफी विस्तार से वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन बताता हूं । तो कई बार ऐसा होता है कि कुछ नये ब्लॉगर वेबसाइट बनाते हैं और उस पर काम भी अच्छी तरह करते हैं पर वह Webmaster Tools सेटिंग के बारे में नहीं जानते हैं । तो अगर आप अपने ब्लॉग पर पेजस को या ब्लॉग को कंट्रोल अच्छे से नहीं कर रहे हो और आपकी वेबसाइट काफी लोगों तक पहुंच नहीं रहे हैं तो इसका कारण होता है कि आपकी वेबसाइट सही  सेटिंग से नहीं बनाई हैं । इसलिए उसमें गूगल सर्च कंसोल कुछ कमियां देखता है और वह कमियां दूर करने के लिए ही गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल किया जाता है ।

जब आप गूगल सर्च कंसोल में अपना ब्लॉग या वेबसाइट ऐड करते हो तो वहां पर देख सकते हो कि कौन सा पेज गलत तरीके से पब्लिश किया है या फिर कॉपी किया हुआ है यह सारी इनफार्मेशन ऑफ़ गूगल सर्च कंसोल या फिर वेबमास्टर टूल में देख सकते हो । साथ में आपके वेबसाइट का इंटरनेट पर क्या परफॉर्मेंस है और कितने लोग किस प्लेटफार्म की तरफ से आपकी वेबसाइट तक आ रहे हैं इसका भी अंदाजा लगाने के लिए वेबमास्टर टूल में ब्लॉग ऐड करना जरूरी है । इससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी वेबसाइट किस तरह के पब्लिक के लिए बनी है या फिर आपकी वेबसाइट को कौन सी पब्लिक पसंद करती है और आप आगे जाकर अपने ब्लॉग में नए-नए चेंज कर सकते हो ।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप अच्छे से पेज या फिर इंफॉर्मेशन एक ब्लॉग में पब्लिश कर देते हो पर वह कितनी भी अच्छी इंफॉर्मेशन का क्यों ना हो आपने वह काफी अच्छे से SEO सेटिंग के साथ पब्लिश की हो । फिर भी वह गूगल में सर्च नहीं हो पाती तो उसके लिए क्या करना चाहिए यह गूगल सर्च कंसोल या वेबमास्टर टूल बता देता है । वेबमास्टर टूल में आपको वह यूआरएल बता देता है जो गूगल के सर्च इंजन में सर्च नहीं हो रहे हैं और गूगल सर्च कंसोल आपको इसे सॉल्व करने का भी ऑप्शन दे देता है । इसलिए ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना जरूरी होता है ।

3 ] गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग Add कैसे करें ?

अपने वेबसाइट के ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना काफी आसान और सिंपल प्रोसेस है ।  इसके लिए सबसे पहले अपने CHROME BROWSER में GOOGLE SEARCH CONSOLE या फिर WEBMASTER TOOLS सर्च करें । आप यहां क्लिक करके गूगल सर्च कंसोल के पेज तक डायरेक्ट जा सकते हो । कुछ इस तरह का पेज आपको देखने को मिलेगा । 

इस पेज में आप START NOW पर क्लिक कर दें । स्टार्ट नाउ पर क्लिक करने के बाद आपका जो भी अकाउंट है , जिस अकाउंट से आप ब्लॉग चलाते हो उस अकाउंट से SIGN IN करें । साइन इन करने के बाद PROPERTY पर क्लिक कर देना है । अब आपको अपने वेबसाइट की प्रॉपर्टी इसमें ऐड करनी है । प्रॉपर्टी यानी आपका वेबसाइट का यूआरएल एंटर कर दे और ADD PROPERTY पर क्लिक कर दें ।

प्रॉपर्टी यानी अपनी वेबसाइट का यूआरएल एंटर करने के बाद आपको कुछ इस तरह का HTML FILE देखने को मिलेगा उस फाइल को ओपन करना होता है । उस HTML FILE को ओपन करने के लिए ALTERNATE  METHOD पर क्लिक कर दें और फिर HTML TAG पर क्लिक करें और एचटीएमएल फाइल डाउनलोड कर ले या कॉपी करले ।

अब दोबारा से अपना ब्लॉग एंड वेबसाइट ओपन करें । अपने वेबसाइट पर या ब्लॉगर के Dashboard में इंटर करने के बाद THEME पर क्लिक करें और EDIT HTML पर क्लिक कर दें । एडिट एचटीएमएल में आपको अपने वेबसाइट का पूरा कोडिंग देखने को मिलेगा उस कोडिंग में Ctr F बटन दबाकर एक सर्च बॉक्स ओपन करें ।

उस सर्च बॉक्स HEAD ऑप्शन टाइप करें और सर्च करें । अब वह कोड जो हमने डाउनलोड किया था और कॉपी किया था उसे उस Head के नीचे पेस्ट कर दे और SAVE HTML कर दे । उसके बाद दोबारा वेब मास्टर पेज में जाकर VERIFY बटन पर क्लिक कर दें । आपका ब्लॉग गूगल के सर्च कंसोल में ऐड हो जाएगा ।

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Google Search Console क्या होता है ? Google Search Console में ब्लॉग ऐड क्यों करें ? गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग Add कैसे करें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे,लेकिन वो उतना ही अपने काम मे सफल रहता हैOKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ