नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर फिर से एकबार आपका स्वागत है । दोस्तों अगर आप कोई यूट्यूब चैनल या फिर कोई वीडियो स्टेटस बनाते हो | तो उसके लिए आपके पास बढ़िया सी वीडियो होना जरूरी होती है । पर कई बार आपके पास वीडियो नहीं होती तो पास फोटो से ही वीडियो बनाना शुरू कर देते हो । तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदे का साबित होगा । क्योंकि इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक फोटो को किस तरह से मूवेबल या फिर हिलने वाला वीडियो/फोटो बनाए ? अगर आप भी किसी फोटो को हिलने वाला फोटो जीआईएफ इमेज या वीडियो की तरह बनाना चाहते हो तो आर्टिकल पूरा ध्यान से पढ़ें | ताकि आप इसके कोई भी पॉइंट मिस ना कर सको ।
◆ फोटो को अनस्टेबल बनाने के लिए बेस्ट ऐप ?
◆◆ फोटो को वीडियो में कैसे बनाएं ?
◆◆◆ ZOETROPIC ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?
# 1 ] फोटो को अनस्टेबल बनाने के लिए बेस्ट ऐप
अगर आप भी चाहते हो कि किसी फोटो को हिलने वाला फोटो में बदले तो उसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा । जिसका नाम है जियोट्रॉपिक ( ZOETROPIC) । फोटो से वीडियो बनाने के लिए कोई ऐप को सर्च कर रहे हो तो यह आपके लिए एकदम बेस्ट है ।
अगर आप जियोट्रॉपिक ऐप को डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इसे डायरेक्टली प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो ।
# 2 ] फोटो को हिलने वाला वीडियो कैसे बनाएं
ZOETROPIC ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?
दोस्तों ZOETROPIC ऐप डाउनलोड करना और इस्तेमाल करना काफी आसान है । अगर आपने इसे डाउनलोड किया है तो ZOETROPIC ऐप को ओपन करें । ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा । यहां पर आपको एंगे की तरफ GET STARTED उस पर क्लिक करके अपने फोन मेमोरी या मेमोरी कार्ड से एक फोटो को सिलेक्ट करें ।
फिर MOTION पर क्लिक करके आपको वह पिक जिस तरह मुंह करना है या उस पिक में से किसी एक ऑब्जेक्ट को मुंह करना है उस तरफ एरो लेकर जाए आपको जो भी हिस्सा मुंह कराना है उसे नीचे दिखाएं फोटो में जिस तरह से एरो घुमा सकते हो और वह सारे हिस्से मूवेबल बना सकते हो ।
अगर आपको लगता है कि उस फोटो में से कोई हिस्सा मूवी ना हो तो उसके लिए STABILIZE पर क्लिक करके वह हिस्सा कवर कर सकते हो और उसे हीलने से रोक सकते हो । बस आपका काम हो गया । दोस्तो बाकी के ऑप्शन से आप मुझ फोटो को जूम या फिर क्रॉप भी कर सकते हो ।
दोस्तो आपको इसमें ओवरले का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमें आप इमोजी से लेकर बाकी के स्टिकर भी हिलने वाले फोटो पर लगा सकते हो । जब आप फोटो में कोई हिस्सा हिलने के लिए चुन लेते हो तो आपके फोटो के साथ वह भी हिलने लगते हैं तो उसे रोकने के लिए STABILIZE का इस्तेमाल किया जाता । यह भी एक अच्छा अपडेट ZOETROPIC ने इस बार लाया है । साथ में अगर आपको अपने फोटो पर ऑडियो या फिर म्यूजिक लगाना होगा तो वह भी ऑप्शन इसमें अवेलेबल कर दिया गया है ।
फोटो को जूम करने से वह बड़ी फोटो हो जाएगी उस तरह से अगर आपको फोटो में से कोई हिस्सा नहीं चाहिए तो आप उसे क्रॉप करके छोटी फोटो बना सकते हो । मास्क ऑप्शन से आप पूरा हिस्सा कवर कर सकते हो और उसे हिलने से रोक सकते हो
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " फोटो को अनस्टेबल बनाने के लिए बेस्ट ऐप ? किसी भी फोटो को वीडियो में कैसे बनाएं ? ZOETROPIC ऐप कैसे इस्तेमाल करें ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
सूरज की तरह चमकना है तो सबसे पहले उसकी तरह जलना पड़ता है । OKTECHGALAXY.COM/Motivation
0 टिप्पणियाँ