नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर फिर से एकबार आपका स्वागत है । दोस्तों क्या आप सोशल मीडिया का कोई साइट या फिर APP इस्तेमाल करते हो । अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है या फिर आपको एक फेक अकाउंट बनाना है तो आपको मैं आज एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा जिससे आपको एक फ्री नंबर इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएगा । दोस्तों अगर आप किसी को ठेस पहुंचाना चाहते हो या फिर हैकिंग सीखकर किसी को परेशान करना चाहते हो तो यह आर्टिकल अभी के अभी बंद कर दे ।OKTECHNOARTS.IN किसी भी तरह के हैं हैैैैकिंग को बढ़ावा नहीं देता । यह आर्टिकल सिर्फ आपके नॉलेज और ज्ञान बढ़ाने के लिए हैं ।
दोस्तों आज मैं आप लोगों को एक ऐसा जबरदस्त ट्रिक बताने जा रहा हूं इसे इस्तेमाल करके आप कोई भी मोबाइल नंबर अपने इस्तेमाल के लिए ले सकते हो और वह भी फ्री में और वेरिफिकेशन के बिना ही आप यह प्रोसेस फॉलो करके एक मोबाइल नंबर ले सकते हो । दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि
![]() |
TextNow App Use |
◆ फ्री में मोबाइल नंबर किस एप से ले ?
◆◆ ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ?
# 1 ] TEXT NOW से फ्री में मोबाइल नंबर किस एप से ले ?
दोस्तों आजकल हैकिंग एक सामान्य सी बात हो गई है । हर कोई किसी की निजी बातों को या फिर प्राइवेट बातों को देखना चाहता है इंटरनेट पर भी कई लोग हैकिंग से जुड़े नए नए आइडियाज देखते रहते हैं | पर दोस्तो अगर इस आर्टिकल से आप कोई हैकिंग से जुड़े चीज करते हो तो हमारे वेबसाइट इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी । हम यह आर्टिकल सिर्फ आपकी नॉलेज बढ़ाने के लिए आप तक पहुंचा रहे हैं । दोस्तों यह आर्टिकल एक छोटा सा आर्टिकल है इसलिए हमने आज के इस आर्टिकल में सिर्फ दो सेक्शन में आपको पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है ।
दोस्तों अगर आपको अपने इस्तेमाल के लिए कोई भी एक फ्री नंबर लेना है तो आपको प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है TEXT NOW । दोस्तो ऐप आपको एक नंबर प्रोवाइड कर आएगा । जिसे आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट के लिए इस्तेमाल कर सकते हो । दोस्तों यह ऐप आपको एक नंबर देकर उसे किसी भी सोशल मीडिया साइट के साथ वेरीफाई कर देगा और आप उससे एक अकाउंट बना सकते हो अगर आपको यह आर्टिकल डाउनलोड करना है तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप TEXT NOW ऐप को डाउनलोड कर सकते हो ।
PLZ DON'T USE ILLEGAL WORK
ONLY FOR KNOWLEDGE
# 2 ] TEXT NOW ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ?
दोस्तों यह ऐप अगर आपने डाउनलोड कर लिया है इसे सिर्फ आपको इंस्टॉल और ओपन करें । ओपन करने के बाद GET STARTED पर क्लिक करें । अब आपको किसी भी ईमेल एड्रेस से साइन इन करना है । कोई भी मतलब आप कुछ भी टाइप करके उसे ईमेल आईडी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हो । साइन करने के बाद यह आपको मैसेजिंग और बाकी चीजों के लिए परमिशन मांगेगा । यह परमिशन आपको देनी नहीं है । आपको सिर्फ लोकेशन के लिए परमिशन देनी है । लोकेशन में आपको एरिया कोड 840 , 571 , 632 , 582 ऐसे 3 डिजिट में एरिया कोड डाल देना है और आपके सामने आपको कुछ इस तरह के नंबर दिखेंगे आप कोई भी नंबर इस्तेमाल कर सकते हो । मगर याद रहे यह नंबर आपको याद रखना है ।
अब अगर आप जब भी इस नंबर को सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने में इस्तेमाल करोगे तो वेरिफिकेशन कोड आप को TEXT NOW एप पर आएगा । इस नंबर को देख कर आप सोशल मीडिया अकाउंट वेरीफाई कर सकते हो ।
THIS TRICK ONLY FOR KNOWLEDGE
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " फ्री में मोबाइल नंबर किस एप से ले ? TEXT NOW ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ? TEXT NOW से फ्री में मोबाइल नंबर कैसे पाए ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
तेरा खुदका कोई सपना है तो तुझे खुद लड़ना पड़ेगा और वो सपना पूरा करना पडेगा । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ